पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) में पावरग्रिड अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी 1031 पदों पर 10वीं पास 8 सितम्बर तक करें आवेदन।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के तहत अपरेंटिस के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं इस पावरग्रिड अपरेंटिस भर्ती के अंतगर्त विभिन्न पदों के अपरेंटिस के 1031 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से 20 अगस्त से लेकर 8 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती में पदों की संख्या
इस भर्ती में ट्रेड अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस, एचआर एक्जीक्यूटिव और सीएसआर एक्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों के 1031 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।
पावरग्रिड अपरेंटिस भर्ती की आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 8 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष हो जानी चाहिए।
पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस के लिए 10वीं पास और आईटीआई का डिप्लोमा, ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 4 वर्षीय बीई/बीटेक/बी.एससी. (इंजीनियरिंग) इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए संबधित विषय में 3 वर्षीय डिप्लोमा, एचआर एक्जीक्यूटिव के लिए एमबीए (एचआर)/कार्मिक प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (2 वर्ष का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) या समकक्ष और सीएसआर एक्जीक्यूटिव के लिए सामाजिक कार्य (एमएसडब्ल्यू) या ग्रामीण विकास/प्रबंधन या समकक्ष में 2 साल का पूर्णकालिक मास्टर डिग्री या फिर बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) / बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन [बीजेएमसी] / बी.ए. (पत्रकारिता एवं मास कॉम.) (3 वर्ष का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) या समकक्ष होना चाहिए।
पावरग्रिड अपरेंटिस भर्ती का आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
पावरग्रिड अपरेंटिस भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संबंधित ट्रेड प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किया जायेगा उसके बाद पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचित करके उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।
पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाये।
होमपेज में कैरियर मेनू में संबधित भर्ती पर टैप करके अधिसूचना को डाउनलोड करके आवेदन प्रक्रिया पढ़ें।
इसके बाद अप्लाई फॉर अपरेंटिसशिप क्लिक हियर पर टैप करके रजिस्टर प्रक्रिया पूरी करें।
पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करके फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
PGCIL Vacancy Check
आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 अगस्त 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08 सितम्बर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
ऑनलाइन से आवेदन: यहां से करें
सरकारी भर्ती का अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें