बिहार के किस विभागों मे कितने पदों पर निकले जा रही रही हैं सरकारी नौकरी, इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी केवल 1 मिनट में देने जा रहे हैं।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी बहुत जी जान से कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने जा रहा हैं इस साल आने वाली बिहार सरकारी नौकरी के बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप सरकारी विभागों के नाम के साथ पदों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
आगामी बिहार सरकारी नौकरी लेटेस्ट अपडेट
यहां हम आपको आने वाली बिहार की सरकारी नौकरी के विभागों के नाम के साथ पदों की संख्या की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो निम्न प्रकार से हैं
ग्रामीण विकास विभाग में 11, 784 पद, शिक्षा विभाग में अनौपचारिक सूचना के अनुसार 2 लाख 17 हजार 591 पद, स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन प्रतिवेदित 65, 734 पद, नगर विकास आवास विभाग में 1948 पद, पंचायती राज विभाग में 5551 पद,
मंत्रिमंडल सचिवालय में 2994 पद, वाणिज्य कर विभाग में 1479 पद, सहकारिता विभाग में 216 पद, आपदा प्रबंधन विभाग में 1065 पद, निर्वाचन विभाग में 25 पद, ऊर्जा विभाग में 5563 पद, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 2520 पद, वित्त विभाग में 1504, खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण में 6261 पद, सामान्य प्रशासन विभाग में 3845 पद, उद्योग विभाग में 677 पद, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 1074 पद,
सूचना प्रावैधिकी विभाग में 31 पद, श्रम संसाधन विभाग में 5039 पद, विधि विभाग में 128 पद, खान एवं भूतत्व विभाग में 301 पद, लघु जल संसाधन विभाग में 7548 पद, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 430 पद, संसदीय कार्य विभाग में 17 पद, योजना एवं विकास विभाग में 3128 पद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में 218 पद,
गृह विभाग में 41, 414 पद, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 2081 पद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 15,214 पद, पथ एवं निर्माण विभाग में 2465 पद, ग्रामीण कार्य विभाग में 3346 पद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 7163 पद, विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 6688 पद,
कृषि विभाग में 3015 पद, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 4814 पद, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 762 पद, भवन निर्माण विभाग में 3828 पद, समाज कल्याण विभाग में 100844 पद, गान्ना उद्योग विभाग में 1096 पद, पर्यटन विभाग में 91 पद, परिवहन विभाग में 7521 पद, निगरानी विभाग में 361 पद और जल संसाधन विभाग में 13,712 पद आदि आने वाली सरकारी जॉब देखने को मिलेगी।
Bihar Government Job Check
बिहार में कौन कौन सी सरकारी वैकेंसी निकलेगी: यहां देखें