अपने आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी यहां पर बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी आधार कार्ड से बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
आज के समय में देश के प्रत्येक नागरिक का स्वयं का बैंक अकाउंट है परन्तु आपको अपना बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करने के लिए बार बार बैंक, ई मित्र केंद्र या एटीएम जाना पड़ता हैं और इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर या एटीएम की जरूरत पड़ती हैं परन्तु क्या आप जानते हो की घर बैठे आप अपने आधार कार्ड द्वारा बैंक बैलेंस आसानी से जाँच सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने से पहले आपको एक बात का विशेष ख्याल रखना हैं की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए यदि एसा नही होता हैं तो आप बैंक बैलेंस जाँच नहीं कर सकते हैं आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा हैं।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
सर्वप्रथम आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9999*1# डायल करना होगा।
इसके पश्चात आपको आधार कार्ड नंबर एसएमएस में दर्ज करने होगें।
ऐसा करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैंक बैलेंस संबंधी जानकारी का एसएमएस प्राप्त हो जायेगा।
इस प्रकार से आप आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यूएसएसडी कोड द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
यूएसएसडी कोड द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है।
सर्वप्रथम आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संबंधित बैंक का यूएसएसडी कोड डायल करना है।
मोबाइल नंबर डायल करने के पश्चात आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएंगे इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अकाउंट बैलेंस के अवसर पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने बैंक बैलेंस से संबंधित जानकारी खुल जाएगी जिससे आप आसानी से चेक कर पाएंगे।
सभी बैंकों के यूएसएसडी कोड
बैंकों के नाम यूएसएसडी कोड
एचडीएफसी बैंक: 9943#
आईसीआईसीआई बैंक: 9944#
एक्सिस बैंक: 9945#
केनरा बैंक: 9946#
बैंक ऑफ इंडिया: 9947#
बैंक ऑफ बड़ौदा: 9948#
आईडीबीआई बैंक: 9949#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 9950#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 9951#
इंडियन ओवरसीज बैंक: 9952#
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: 9953#
इलाहाबाद बैंक: 9954#
सिंडीकेट बैंक: 9955#
यूसीओ बैंक: 9956#
कॉरपोरेशन बैंक: 9957#
इंडियन बैंक: 9958#
आंध्रा बैंक: 9959#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद: 9960#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 9961#
How To Check Bank Balance Using Aadhaar Card Check
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें: यहां देखें