बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी 340 पदों पर 8वीं, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन।
टेरिटोरियल आर्मी के तहत सोल्जर के विभिन्न पदों पर सीधी रैली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं भारतीय टेरिटोरियल आर्मी के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, सैनिक (शेफ,शेफ स्पेशल,कुक मेस,हेयर ड्रेसर,हाउस कीपर,उपकरण मरम्मत,मसालची) पदों पर भर्ती निकाली गई हैं इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 12 से 25 नवम्बर 2024 तक आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताये गये अलग अलग स्थानों पर जाकर रैली में भाग ले सकते हैं।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती में पदों की संख्या
इस भर्ती में सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के 270, सैनिक (क्लर्क) के 20, सैनिक (शेफ) के 17, सैनिक (शेफ स्पेशल) के 01, सैनिक (कुक मेस) के 01, सैनिक (हेयर ड्रेसर) के 11, सैनिक (हाउस कीपर) के 14, सैनिक (उपकरण मरम्मत) के 01 और सैनिक (मसालची) के 01 पदों सहित कुल 340 पदों को भरा जायेगा।
रैली राज्य: ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई हैं।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने पर अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में सैनिक (सामान्य ड्यूटी) पद के लिए 45% अंकों के साथ मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण, सैनिक (क्लर्क) पद के लिए किसी भी संकाय (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण, सैनिक (हाउस कीपर और मेस कीपर) पद के लिए न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं सैनिक (अन्य सभी ट्रेड्समैन) के लिए न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हना चाहिए।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन में दिए गये तारीख, समय और स्थान पर जाकर रैली में भाग लेना हैं जहाँ उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण (पीईटी और पीएमटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट (यदि किसी पद के लिए आवश्यक हो), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयनित किया जायेगा।
बिहार टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती आवेदन प्रक्रिया
टेरिटोरियल आर्मी द्वारा आयोजित भारतीय टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती 2024 रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को अपने सभी मह्त्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ सीधे रैली में उपस्थित होना हैं. वहां जाकर अभ्यर्थी सीधे ही शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा दे सकेंगे इस टेरिटोरियल आर्मी सोल्जर रैली भर्ती की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गये नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके देख व पढ़ सकते हैं.
Bihar Territorial Army Soldier Rally Vacancy Check
ओडिशा रैली तारीख: 12 से 13 नवम्बर 2024
छत्तीसगढ़ रैली तारीख: 14 से 15 नवम्बर 2024
बिहार रैली तारीख: 16 से 17 नवम्बर 2024
मध्य प्रदेश रैली तारीख: 18 से 19 नवम्बर 2024
उत्तर प्रदेश रैली तारीख: 20 से 21 नवम्बर 2024
उत्तराखंड रैली तारीख: 22 से 23 नवम्बर 2024
झारखंड रैली तारीख: 24 से 25 नवम्बर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
ऑफलाइन से आवेदन: यहां से करें
बिहार नौकरी संबधित अपडेट पाने के लिए हमसे: यहां जुड़ें