राज्य सरकार अपनी कृषि सिंचाई की स्तिथि सुधारने के लिए लघु जल संसाधन विभाग के तहत निजी नलकूप योजना की शुरुआत की गई हैं इस योजना के द्वारा सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाकर किसानों की आय बढ़ाई जायेगी।
इस योजना में सरकार द्वारा किसानों की फसल सिंचाई हेतु बोरिंग या नल कूप लगाये जायेंगे जिसमें सरकार आपको आर्थिक धन राशि देकर सहायता प्रदान करेगी लगाने जाने वाले बोरिंग या नल कूप आप अपनी निजी जमीन में लगवा सकते है सरकार की इस बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत बोरिंग या नलकूप लगाने पर 50% से 80% तक धनराशि का योगदान दिया जायेगा।
बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको बोरिंग और मोटर पंप सेट दोनों पर 50% से लेकर 80% की सब्सिडी दी जायेगी ₹1200 प्रति मीटर बोरिंग करवाने की लागत है तो सामान्य वर्ग को ₹600 रूपये (50%), पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग को ₹840 रूपये (70%) और एससी, एसटी वर्ग में आने वाले को यह ₹960 रूपये (80%) प्रति मीटर सब्सिडी दी जायेगी।
साथ ही 2 एचपी, 3 एचपी या 5 एचपी के मोटर पंप सेट लगवाने पर क्रमश ₹20,000, ₹25,000 और ₹30,000 रूपये की लागत आएगी जिसमें सामान्य वर्ग को 50% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹10,000/-, ₹12,500/- और ₹15,000/- रूपये, पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग को 70% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹14,000/-, ₹17,500/- और ₹21,000/- रूपये और एससी, एसटी वर्ग को 80% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹16,000/-, ₹20,000/- और ₹24,000/- रूपये तक की सब्सिडी दी जायेगी।
बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए योग्य पात्रता
इस योजना का लाभार्थी केवल किसान होना चाहिए आवेदन करने वाले के पास अपने जमीन के कागज होने चाहिए ऐसा आवेदन जिसके पास सिंचाई की जमीन होनी चाहिए और साथ ही आवेदन करने वाला बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए।
बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, जमीन सम्बंधित कागज और मोबाईल नम्बर आदि होना चाहिए।
बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mwrd.bih.nic.in/mnny/Default.aspx पर जाये।
होम पेज में आवेदन प्रक्रिया बटन पर टैप करें।
सामने आये हुए आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें।
अपने मांगे गये दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Check
आवेदन करने की प्रक्रिया: यहां से करें
आवेदन फॉर्म भरने की तिथि: यहां चेक करें
ऑफिशल वेबसाइट: यहां देखें
सरकारी योजना संबधित अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें
Prince yaduvanshi