इस आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करें इसके बारे में पूरी जानकारी यहां बताने जा रहे हैं।
सभी निजी मोबाइल कम्पनी ने रिचार्ज टैरिफ प्लानों में 20% से लेकर 25% तक की वृद्धि की हैं परन्तु अन्य मोबाइल कम्पनी के रिचार्ज टैरिफ प्लानों में बीएसएनएल के रिचार्ज टैरिफ प्लान काफी सस्ते नजर आ रहे हैं इसी कारणों से सभी मोबाइल यूजर अब अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करना चाहते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें काफी आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप भी BSNL सिम के ग्राहक बन सकते है।
अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल सिम में पोर्ट कैसे करें
अपने मोबाइल नंबर से 1900 पर SMS भेजकर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त करें SMS भेजने का फॉर्मेट इस प्रकार हैं एसएमएस मेनू में जाकर Port लिखकर स्पेस देकर मोबाइल नंबर दर्ज करके 1900 पर एसएमएस भेज देना हैं उदाहरण के दौर पर इस प्रकार Port 9812345678।
यदि आप जम्मू और कश्मीर के प्रीपेड मोबाइल सब्सक्राइबर हो तो आप एसएमएस भेजने के बजाए 1900 नंबर पर कॉल करें।
ऐसा करते ही आपको अपने मोबाइल में यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त होगा जिसकी लिमिट 15 दिनों की होगी यदि आप जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व के लाइसेंस वाले क्षेत्रों निवासी हो तो प्राप्त यूनिक पोर्टिंग कोड 30 दिनों तक वैध रहेगा।
यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या अधिकृत फ्रैंचाइज़ी या फिर रिटेलर पर जाकर ग्राहक आवेदन पत्र (CAF) को ध्यान से भरें और अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर पोर्टिंग प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें वैसे वर्तमान समय में BSNL में पोर्ट करवाने पर कोई फीस नहीं हैं परन्तु हर क्षेत्र का अलग नियम होता हैं।
अब आपको ग्राहक सेवा केंद्र में BSNL का नया सिम कार्ड दिया।
सिम पोर्टिंग की मंजूरी मिलते ही आपको बीएसएनएल सिम की पोर्टिंग तारीख और समय बता दिया जायेगा जिसे आप बताई गई तारीख और समय पर नया सिम कार्ड मोबाइल में बदल लेना हैं।
यदि आपको बीएसएनएल सिम पोर्ट करवाने में समस्या आती हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर संपर्क कर सकते हैं।
How To Port My Sim to BSNL Check
बीएसएनएल के सभी रिचार्ज प्लान: यहां देखें
इसी तरह की जनहित संबधित जानकारी के लिए हमसे: यहां जुड़ें
Port my sim
Gukvhjn