बिहार डीएलएड काउंसलिंग ऑनलाइन पंजीकरण कब से शुरू किये जा रहे हैं और इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में यहां बताने जा रहे हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार राज्य के सभी निजी एवं सरकारी संस्थानों में डीएलएड के सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 जून से लेकर 26 जून 2024 तक की जायेगी ऐसे सभी विद्यार्थी जो परिणाम आने के बाद से काउंसलिंग का इंतजार है उन्हें बता दे की हम यहां आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा काउंसलिंग कब की जायेगी और कहाँ से करें आदि की जानकारी यहां दी जा रही हैं।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल लेटेस्ट अपडेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बिहार डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गया हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस करने की तिथि 20 जून से लेकर 26 जून 2024, प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि 2 जुलाई, प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन करने की तिथि 3 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉग इन कर अंतिम रूप से सीट अपडेट करने की तिथि 9 जुलाई, विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जुलाई से 8 जुलाई तक होगे, जिन विद्यार्थियों का प्रथम चयन सूची में नाम नहीं आया उनके लिए नया विकल्प भरने या पूर्व विकल्प में परिवर्तन करने का समय 10 जुलाई से 11 जुलाई तक।
द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि 12 जुलाई, द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन करने की तिथि 13 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉग इन कर अंतिम रूप से सीट अपडेट करने की तिथि 17 जुलाई तक।
तृतीय चयन सूची जारी होने की तिथि 19 जुलाई, तृतीय चयन सूची के आधार पर नामांकन करने की तिथि 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉग इन कर अंतिम रूप से सीट अपडेट करने की तिथि 23 जुलाई तक।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग कैसे होगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार अभ्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस फिलिंग 20 जून से लेकर 26 जून 2024 तक होगा इसके बाद पहली चयन सूची 2 जुलाई 2024 को जारी कर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे जारी की गई प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजों में विद्यार्थी 3 जुलाई से लेकर 8 जुलाई 2024 के बीच डीएलएड में नामांकन ले सकते हैं।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्लाइड अप कैसे करें
बिहार डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया में मनपसंद कॉलेज सालोट नहीं किया जाता है तो वह स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं या यदि कोई विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहता है तो वह है दूसरे कॉलेज का ऑप्शन पाने के लिए स्लाइडअप कर सकते है विद्यार्थी पहली चयन सूची के आधार पर 03 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन कॉलेज को बदल सकेंगे तथा खाली होने पर दूसरी चयन सूची में उन्हें कॉलेज अलॉट कर दिया जाएगा विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा एवं कॉलेज सेलेक्ट करना होगा।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसके लिए मैट्रिक / इंटर मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र, स्नातक अंक पत्र, शपथ पत्र, आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति, महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति आदि।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
होमपेज में रजिस्ट्रेशन विकल्प पर चयन करके अपना रजिस्टर्ड पूरा करें।
इसके बाद लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
आये हुए एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से सभी से भरें।
सभी जरूरी मांगे गये दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन पत्र को सबमिट करके प्राप्त रसीद की प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
Bihar DElEd Counselling Registration Online Check
बिहार डीएलएड काउंसलिंग शुरू होते ही: यहां से करें आवेदन
बिहार डीएलएड काउंसलिंग आधिकारिक नोटिफिकेशन: यहां से डाउनलोड करें