बिहार आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत कब से की जाएगी और इसमें ऑफलाइन काउंसलिंग कैसे करें इसके बारे में यहां बताने जा रहे हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा बिहार राज्य के सभी निजी एवं सरकारी संस्थानों में आईटीआई पाठक्रम में प्रवेश लेने के लिए ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर 2024 तक की जायेगी ऐसे सभी विद्यार्थी जो आईटीआई में ऑफलाइन काउंसलिंग का इंतजार है उन्हें बता दे की हम यहां आपको बीसीईसीईबी द्वारा बिहार आईटीआई एडमिशन ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग कब की जायेगी और कहाँ से करें इन सब की जानकारी यहां दी जा रही हैं।
बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग लेटेस्ट अपडेट
ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन काउंसलिंग की जारी की गई प्रथम और द्वितीय मेधासूची में जारी की सीट आवंटन के बाद शेष बची सीटों पर बिहार आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग की तारीख निर्धारित कर दी गई है जीके बाद पंजीकरण छात्र-छात्रा की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग में सेलेक्ट होने के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
बिहार आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसमें आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 6 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, आईटीआई मूल प्रवेश परीक्षा पत्र, आईटीआई रैंक कार्ड, ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करने के लिए ऑनलाइन च्वाइस स्लिप की प्रति, ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (भाग-ए और भाग-बी [हार्डकॉपी]) ITICAT-2023 का डाउनलोड किया गया प्रिंट, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, सत्यापन पर्ची (जांच पर्ची) 2 प्रतियों में बायोमेट्रिक फॉर्म के साथ 1 प्रति में डाउनलोड की गई साक्षात्कार दस्तावेज़ सत्यापन के समय के साथ लेना आवश्यक है।
बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग शेड्यूल लेटेस्ट अपडेट
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् (बीसीईसीई) द्वारा बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर 08 सितम्बर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं बिहार बीसीईसीई आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग की तारीख को निर्धारित कर दिया गया हैं।
बिहार आईटीआई मॉप अप सीट मैट्रिक्स पोस्टिंग वेबसाइट पर 09 सितम्बर 2024 को अपडेट कर दी जाएगी जिसके बाद आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि 10 सितम्बर 2024 से लेकर 15 सितम्बर 2024 तक होगी।
बिहार आईटीआई ऑफलाइन मॉप अप काउंसलिंग में आवेदन करने के बाद काउंसलिंग प्रोग्राम पब्लिकेशन को 18 सितम्बर 2024 जारी किया जायेगा इसके बाद ऑफलाइन काउंसलिंग 21 सितम्बर से शुरू की जाएगी।
बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग में आवेदन और पंजीकरण कैसे करें
आपको बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के होम पेज पर जाए।
क्विक लिंक्स में उबलब्ध ऑनलाइन काउंसलिंग विकल्प पर Willingness for ITICAT-2024 Mop-up Round Offline Counselling लिंक पर क्लिक करें।
सामने आये रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर मांगे गये सभी दस्तावेजों का स्कैन करके अपलोड करें।
अंत में, रजिस्टर बटन पर क्लिक करके जमा प्राप्त फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Bihar ITI Mop UP Counselling Registration Link
बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग मेरिट लिस्ट: यहां देखें
बिहार आईटीआई एडमिशन मॉप अप काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स: यहां देखें
बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग पंजीकरण के लिए: यहां क्लिक करें
बिहार आईटीआई मॉप अप शेड्यूल डाउनलोड: यहाँ से करें
बिहार आईटीआई मॉप अप आधिकारिक अधिसूचना: यहाँ से डाउनलोड करें
बिहार आईटीआई संबधित सभी अपडेट के लिए हमसे: यहां जुड़ें